India News(इंडिया न्यूज)Naxalite Attack,दंतेवाड़ा: आज बुधवार यानी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 11 जवान शहीद हो गए हैं। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxals) ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए ये भी कहा कि अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
इस हमले के देश के प्रधानमंत्री,गृहमंत्री समेत तमाम बड़े नेता शहीद जवानों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की बात भी कही है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा है कि डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे। इससे पहले भी कई बार नक्सलियों ने हमले किए हैं। बता दें कि पिछले 13 सालों में 10 नक्सली हमले हुए जिनमें कुल 207 जवान शहीद हो गए।
6 अप्रैल 2010- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 76 जवान शहीद।
25 मई 2013- झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला, कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत 30 से ज्यादा लोग मारे गए।
11 मार्च 2014- सुकमा जिले के टाहकवा़डा में नक्सली हमला, 15 जवान शहीद।
12 अप्रैल 2014- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमला, 5 जवानों समेत 14 ग्रामीणों की हुई मौत।
11 मार्च 2017- सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमले में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद।
24 अप्रैल 2017- सुकमा में नक्सलियों ने हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद।
21 मार्च 2020- सुकमा जिले के मिनपा में जवानों पर हुआ नक्सली हमला, 17 जवान हुए थे शहीद।
23 मार्च 2021- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर हमला, 5 जवान शहीद।
4 अप्रैल 2021- छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई नक्सली हमला, 22 जवान शहीद।
और ताजा मामला…26 अप्रैल 2023– छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमला, 11जवान हुए शहीद।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…