INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ) लखनऊ : इस बार निकाय चुनाव में बगावती सुर के चलते भाजपा की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि भाजपा पूरे प्रदेश में इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार लाना चाह रही है।
लेकिन जिस तरह से भाजपा से टिकट ना मिलने पर कार्यकर्ताओं ने बगावत दिखाइए ऐसे में भाजपा की जीत काफी चुनौती भरी रहने वाली है। वही अगर विपक्ष की बात करें तो विपक्ष भी चुनाव में पुरजोर ताकत झोंक रहा है।
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां की नगर पंचायतों में भी काफी चुनौती देखने को मिल रही है। नवगठित मोहनलालगंज नगर पंचायत में त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। बगावती सुर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतर गए हैं।
निर्दलीय प्रत्याशियों का कहना है कि भाजपा से वह लगातार टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन जब भाजपा ने उन्हें नकार दिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया ऐसे में मोहनलालगंज नगर पंचायत से भाजपा की राह काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है।
हालांकि निकाय चुनाव में विपक्ष भी पुरजोर ताकत से लगा हुआ है। वहीं सपा का भी कहना है कि भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशियों के खड़े होने से सीधे तौर पर सपा को फायदा होता हुआ दिखाई दे रहा है।
मोहनलालगंज नगर पंचायत से भाजपा ने राम लाल वर्मा को चुनाव में उतारा है। भाजपा प्रत्याशियों की माने तो उनका कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशियों के खड़े होने से उन्हें कोई नुकसान नहीं हो रहा है क्योंकि जनता भाजपा की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों को देखकर वोट करने वाली है और प्रदेश में इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है।
अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से भाजपा प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार लाना चाहती है वही बागी प्रत्याशियों के खड़े होने से निकाय चुनाव में कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है।
also read – परीक्षा में फेल हाने पर छात्र ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही मामले की जांच