India News (इंडिया न्यूज़ ), Nikay Chunav : बाराबंकी जनपद में कांग्रेस के दिग्गज नेता (Congress leader) पीएल पुनिया (PL Punia) ने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में अपने परिवार के साथ ओवरी पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया।
इस दौरान पीएल पूनिया ने कहा कि नगर पालिका परिषद का चुनाव है, इसमें जो भी व्यवस्था होगी वह सीधे-सीधे आम व्यक्ति से जुड़ी होती है। आगे कहा की लोगों को सोच समझकर वोट करना चाहिए, क्योंकि जो सीधे लोगों से जुड़ा हो और सब के काम आ सके उसे वोट करना चाहिए।
यूपी निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि कभी भी मुख्यमंत्री स्थानीय स्तर के चुनाव में नहीं पड़ते थे, उन्हें मालूम था कि बीजेपी की छवि धीरे-धीरे खराब हो रही है ।
आगे कहा कि इसका नतीजा 2024 के चुनाव में देखने को मिलेगा। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की बढ़त को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि जो दिखाया जा रहा, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस बहुमत में है और सरकार बनाएगी।
दरसल कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का अनुमान है।
हालांकि, आखिरी नतीजे 13 मई को वोटों की गिनती के साथ साफ हो पाएंगे, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कांग्रेस 26 अप्रैल तक बनाई गई अपनी गति के सहारे सत्ता हासिल कर पाती है या फिर बीजेपी पिछले एक पखवाड़े के चुनावी अभियान से जनता को अपने पक्ष में खींचने में कामयाब रही।
हालांकि बाराबंकी में कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएल पुनिया ने कह दिया है कि जो दिखाया जा रहा है। उससे कहीं ज्यादा बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएगी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…