Nikay Chunav : बाराबंकी जिले में निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जो भी कमियां दिखी उसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बता दें कि बाराबंकी जिले के छह तहसीलों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने की प्रक्रिया चलेगी। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 27 को नाम वापसी और 28 अप्रैल को चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा।
11 मई को मतदान और 13 मई को चुनाव नतीजे आएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) अविनाश कुमार सिंह की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई।
इसके तहत निर्वाचन आयोग के कई नियम भी लागू कर दिए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की जो तारीख घोषित हुई थी उसी के क्रम में आज से हमारे यहां नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर तहसील में हम लोगों ने नामांकन क्षेत्र बनाएं है। इसी के क्रम में हमने और पुलिस अधीक्षक ने इन जगहों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज से हमारे यहां नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। द्वितीय चरण में हमारे यहां चुनाव हैं। उसको लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। 100 मीटर दूर बैरियर लगाया गया है उसके अंदर कोई भी वाहन नहीं आ रहा है। गेट के अंदर प्रत्याशी और प्रस्तावक ही आ रहे हैं।
also read – योगी सरकार ने जारी की प्रदेश के टॉप माफियाओं की लिस्ट, देखें पूरी सूची
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…