होम / Noida Accident: यूपी के नोएडा सेक्‍टर-24 में बड़ा हादसा, स्ट्रीट लाइट के खंभे से करंट लगने पर एक व्यक्ति की मौत, 6 घायल

Noida Accident: यूपी के नोएडा सेक्‍टर-24 में बड़ा हादसा, स्ट्रीट लाइट के खंभे से करंट लगने पर एक व्यक्ति की मौत, 6 घायल

• LAST UPDATED : August 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Noida Accident: नोएडा के सेक्‍टर-24 से बड़ा हादसा सामने आया है। जहां करंट लगने से एक युवक की  मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्‍य छह लोग घायल हो गए। मामला गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र का है। जहां ईएसआई अस्पताल के बाहर यह दु:खद दुर्घटना हुई। बता दें की वहां पर बिजली का खंभा लगाने का कार्य किया जा रहा था। तभी एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग झुलस गएय़। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि घटना रविवार शाम की है।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी

सहायक पुलिस आयुक्त सुशील गंगा प्रसाद ने बताया कि घटना देर शाम करीब पौने सात बजे की है। जब अनुबंध पर काम लेने के बाद ठेकेदार शाम को ईएसआई अस्पताल के बाहर स्ट्रीट लाइट के खंभे लगा रहे थे। उसी दौरान वे ऊपर से गुजर रही 11,000 किलोवाट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। नोएडा पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 24 में सड़क पर स्ट्रीट लाइट के खंभे लगाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

डीसीपी हरीश चंदर द्वारा बताया गया कि मृतक के चचेरे भाई यासीन अंसारी की तहरीर पर सविता इलेक्ट्रिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार संजय गोयल, सुपरवाइजर शहबान तथा पेटी ठेकेदार मोहम्मद फिरोज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  इसके साथ ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Mau News: चौपाल कर लौट रहे भाजपा प्रत्याशी पर युवक ने फेंकी स्याही, फिर खुद ही कर लिया सरेंडर,…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox