होम / Noida Big Story Crime : OLA कैब वाले बने लुटेरे, नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Noida Big Story Crime : OLA कैब वाले बने लुटेरे, नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : May 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Noida Big Story Crime : नोएडा पुलिस (Noida Big Story Crime) ने ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो पूरे दिन ओला में कैब चलाते थे और शाम होते – होते लूट की वारदात को अंजाम देने लगते थे।

  • क्या है पूरा मामला
  • चार जिंदा कारतूस और ₹52000 नगद बरामद

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला नॉएडा थाना 39 क्षेत्र का है। जहां कैब ड्राइवर पूरे दिन गाड़ी चलाते थे और रात में सवारी को लिफ्ट देने के बहाने उससे लूटपाट का काम करते थे। नोएडा में अपराधियों का यह गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाके में अपने वारदात को अंजाम देते थे।

यह लोग रात 8:00 के मेट्रो स्टेशन एक्सप्रेस-वे के आसपास अपने कैब खड़ी कर लेते थे और लोगों से यह कहते थे कि हम आपको आगे तक छोड़ देंगे।

चार जिंदा कारतूस और ₹52000 नगद बरामद

वह भी कम किराए में जिसके बाद लोग उनके बहकावे में आ जाते है और उनके साथ बैठ जाते हैं। फिर रास्ते में यह उससे मारपीट करते और पैसा नकदी जेवरात सब लूट लेते है।

पुलिस ने इनको सेक्टर 44 से आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार जिंदा कारतूस और दो अवैध चाकू ₹52000 नगद तथा एक गाड़ी स्विफ्ट बरामद की गयी हैं।

also read- 9 नवीन मंदिरों का हुआ प्राण प्रतिष्ठा, सीएम ने किया विधि विधान पूजा अर्चना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox