India News (इंडिया न्यूज़) Noida : जंहा पहले हिन्दू घरों में गाय पाला जाता था। आज वहा कुत्ता पालना एक फैसन बन गया है। लोग कुत्तों को लेकर काफी पोसेसिव भी रहते है। वैसे ही नोएडा-ग्रेनो (Noida) में लोगों पर कुत्तों के लगातार हमले से विवाद बहुत बढ़ गया था। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश दिया।
गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने आरडब्ल्यूए सरकारी और गैर सरकारी अलावा AOA के पदाधिकारियों के लिए निर्देश जारी की है। जिसमे कहा गया कि कुत्तों को घूमाते वक्त उसके मुंह को बंद कर रखे। कुत्तों को सोसायटी और सेक्टरों के अंदर खाना खिलाने के लिए एकांत जगह को निश्चित करे।
डीएम ने आगे कहा कि कुत्तों की नसबंदी और वक्त पर टीकाकरण दे। कुत्तो के लिए निवासी और सेक्टरों की वेलफेयर एसोसिएशन मिलकर फीडिंग प्वाइंट का चुनाव करे। आगे कहा कि जानवरों के प्रति क्रूरता न करे। अगर किसी ने क्रूरता तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी।
ALSO READ:-