India News (इंडिया न्यूज),Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे के कारण से 233 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं। घायल लोगों को राज्या के विभिन्न अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के सीएम नवीन पटनायक के अलावा और भी कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपना दुख व्यक्त किया है।
बता दें कि बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री राहत कोष और रेल मंत्रालय की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है। पीएम राहत कोष से मृतकों को 2-2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रूपये देने का एलान किया गया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का एलान किया है। यह हादसा कितना भयानक था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पास की दूसरी ट्रेन की कई बोगियां भी पटरी से उतर गईं।
#WATCH अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है। 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है: ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना, भुवनेश्वर pic.twitter.com/WXehaWqh8W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुई रेल दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की इश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उन्होंने कहा, ”मैंने स्थिति की समीक्षा की है। मैं आज सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा।”
बता दें ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में एक नहीं दे नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रेने एक साथ दुर्घटना की शिकार हुई। इस हादसे में 233 की मौत हो गई है । जबकि अभी तक 900 लोगों के घायल होने की जानकारी आई है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी जानकारी दी है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से बेपटरी हुई। इसके बाद दूसरे लाइन से आ रही बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर हुई। इस दूसरे ट्रेन की कुछ बोगियां अन्य पटरी पर गि गई इससे उस पटरी पर आ रही ट्रेन भी पटरी से बेपटरी हो गई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।