India News (इंडिया न्यूज),Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे के कारण से 238 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1000 से ज्यादा लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं। घायल लोगों को राज्या के विभिन्न अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के सीएम नवीन पटनायक के अलावा और भी कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपना दुख व्यक्त किया है।
घटना पर जताया खेद, केंद्र पर बोला हमला
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना पर ट्वीट कर कहा कि उड़ीसा में 3 ट्रेनों का दुर्घटनाग्रस्त होना 250 से ज्यादा की मृत्यु और 1000 से ज्यादा का घायल होना दुखद है। इसके बाद सपा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में रेल सुरक्षा और सुविधा एक चुनौती बन गया है। सुरक्षित एवं सुविधाजनक रेलयात्रा भाजपा सरकार नहीं दे पा रही। हां भाजपा सरकार ने ट्रेन टिकट के दाम जरूर बढ़ा दिए।
हादसे में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त
बता दें ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में एक नहीं दे नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रेने एक साथ दुर्घटना की शिकार हुई। इस हादसे में 233 की मौत हो गई है । जबकि अभी तक 900 लोगों के घायल होने की जानकारी आई है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी जानकारी दी है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से बेपटरी हुई। इसके बाद दूसरे लाइन से आ रही बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर हुई। इस दूसरे ट्रेन की कुछ बोगियां अन्य पटरी पर गि गई इससे उस पटरी पर आ रही ट्रेन भी पटरी से बेपटरी हो गई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।
Atiq Ahmed News: अतीक का अंत, लेकिन गुर्गे अभी सक्रिय जबरन कहते हैं आधी जमीन है हमारी,जानिए पूरी खबर