India News (इंडिया न्यूज़) Parliament House News लखनऊ : देश की राजधानी में बन रहे नए संसद भवन (Parliament House) के उट्घाटन पर विपक्ष बहिष्कार कर रही है। जिसके बाद यूपी के राजनीति (UP Politics) में बात – विवाद का दौर शुरू हो गया है।
देश की नई संसद के लोकार्पण के बहिष्कार पर CM योगी ने विपक्ष पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि 28 मई की तरीख देश के इतिहास मे दर्ज होने जा रही है।
नई संसद का उद्घाटन हमारे लिए ऐतिहासिक अवसर है। आगे कहा कि विपक्ष गैर जिम्मेदार बयानबाजी कर रहा है। विपक्ष लोकतंत्र का अपमान कर रहा है।
सीएम ने कहा कि विपक्ष को भी उद्घाटन में आना चाहिए। विपक्ष गौरवशाली दिन का अपमान कर रही है।इससे साफ होता है कि विपक्ष का रवैया गैर-जिम्मेदाराना है।
देश ऐसी बयानबाजी को स्वीकार नहीं करेगा और न ही जनता विपक्ष की बयानबाजी को स्वीकार करेगी। सीएम ने आगे कहा कि विपक्ष लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है। पहले के पीएम भी ऐसे उद्घाटन कर चुके हैं।