India News (इंडिया न्यूज़) PM MODI Film : केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा योजना के तहत 44 करोड़ से ज्यादा कोलैटरल फ्री लोन दिये गये हैं, जिससे करोड़ों लघु उद्यमी सशक्त हुए हैं। इनमें से 70% महिलाएं हैं। इसके साथ ही नौकरी चाहने वाले, अब नौकरी निर्माता हैं।
पीएम मोदी (PM MODI) की गारंटी ने नौकरी करने वालो को नौकरी देने वाला बना दिया है और देश की नारीशक्ति को देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदार बना दिया है।
8 अलग-अलग भाषाओं में पीएम मोदी की गारंटी के 10 साल पर फिल्म लॉन्च की गई है। जिसको पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। कल ही पीएम मोदी ने लोकसभा में अपनी गारंटियों के बारे में बताया था। इसमें मुद्रा योजना की भी चर्चा की थी।
मुद्रा योजना ने न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा दिया है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में अद्भुत बदलाव लाने का काम भी किया है। मुझे यह देखकर भी बहुत संतोष होता है कि इस योजना में हमारी माताओं-बहनों के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। https://t.co/Hc8ntxJy40
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2024
हिन्दी भाषा के फिल्म को पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि “मुद्रा योजना ने न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा दिया है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में अद्भुत बदलाव लाने का काम भी किया है। मुझे यह देखकर भी बहुत संतोष होता है कि इस योजना में हमारी माताओं-बहनों के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।”
पीएम मोदी ने बंगाली भाषा में फिल्म को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि मुद्रा योजना एक परिवर्तनकारी पहल है, जो लाखों लोगों को सशक्त बनाती है और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करती है।
मुद्रा योजना ने न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा दिया है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में अद्भुत बदलाव लाने का काम भी किया है। मुझे यह देखकर भी बहुत संतोष होता है कि इस योजना में हमारी माताओं-बहनों के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। https://t.co/Hc8ntxJy40
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2024
ദശലക്ഷക്കണക്കിന് ആളുകളെ ശാക്തീകരിക്കുകയും സംരംഭകത്വം വളർത്തുകയും ചെയ്യുന്ന ഒരു പരിവർത്തനാത്മക സംരംഭമാണ് മുദ്ര യോജന. സമാനമായി,പദ്ധതി ഗുണഭോക്താക്കളായ സ്ത്രീകളുടെയും പട്ടികജാതി/പട്ടികവർഗക്കാരുടെയും ഒബിസി വിഭാഗക്കാരുടെയും വലിയ സംഖ്യയും ശ്രദ്ധേയമാണ്. https://t.co/VqCL7s1R0n
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2024
पीएम मोदी ने बंगाली भाषा में फिल्म को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि मुद्रा योजना एक परिवर्तनकारी पहल है जो लाखों लोगों को सशक्त बनाती है और उद्यमशीलता को बढ़ावा देती है। इसी तरह, योजना के लाभार्थी महिलाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और ओबीसी की बड़ी संख्या भी उल्लेखनीय है।
ALSO READ: