India News(इंडिया न्यूज़)PM Modi Mann Ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबसे पीएम बने हैं। उन्होंने तब से ही एक मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते आए हैं। इसी कड़ी में आज उनके इस मासिक प्रसारित होने वाले प्रोग्राम का 100वां एपिसोड होगा। इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए BJP पार्टी और सरकार पूरे देश में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की करने जा रही है। यहां पर ध्यान देने वाली ये है यह कि PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भी लाखों लोगों को इसे जोड़ा जाएगा। या फिर दूसरे शब्दों में ये कह लीजिए की लाखों लोग इससे जुड़ेंगे।
इसी का परिणाम है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय यानी यूएन में भी पीएम के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तय समय अनुसार सुबह 11 बजे किया जाएगा। लेकिन न्यूयॉर्क की घड़ी के समय के अनुसार इस दौरान वहां पर रात के 1:30 बज रहे होंगे। बता दें कि इसे आकाशवाणी समेत विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सुना जा सकेगा।
अगर इस कार्यक्रम के लिए पार्टी की तौयारी के बारे में बात करें तो पार्टी की ओर से प्रदेश के बूथ स्तर पर लगभग 55 हजार सेंटरों में इसके प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा में लगभग 100 से ज्यादा जगहों पर इसे बड़े स्तर पर आयोजित किए जाने की तैयारी है। जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहकर कार्यक्रम की व्यवस्था की खुद देखभाल करेंगे क्योंकि पार्टी आलाकमान से ऐसा करने को कहा गया है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मुरादाबाद के बिलारी में और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहकर कार्यक्रम पर नज़र रखेंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…