India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे हैं। बता दें, आज (रविवार) पीएम मोदी का रोड शो वाराणसी के अर्दली बाजार से निकला । सामने आई जानकारी के अनुसार, पीएम के काफिले के पीछे अचानक से एक ऐंबुलेंस आ गई। फिर क्या पीएम ने जननायक की भूमिका निभाते हुए एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए काफिले को साइड कराया। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान पीएम के काफिले ने एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ा।
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/CBTKInIxLT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023
मालूम हो, पीएम मोदी आज यानी रविवार को वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं को शुरु करने जा रहे हैं। साथ ही काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ होने जा रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी कन्याकुमारी से वाराणसी तक के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर पीएम मोदी कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। यहाँ पीएम जनता को भी संबोधित करेगें।