India News (इंडिया न्यूज़) Popular Front of India लखनऊ : कर्नाटक में PFI का मिशन पूरा हो गया है। अब PFI (Popular Front of India) यूपी में शिफ्ट हो रहा है।
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनते ही (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने अब यूपी को नया ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है।
यूपी में पिछले कुछ सालों में सख्ती की वजह से (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने अपने सभी मेंबर्स को कर्नाटक में यूपी से शिफ्ट कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर पीएफआई ने यूपी को अपना मुफीद ठिकाना बनाना शुरू कर दिया।
PFI का यूपी की तरफ़ रुख़ करने के पीछे वजह यह है कि मुसलमानों को योगी आदित्यनाथ की सरकार से बेहद नाराजगी है।
लिहाजा पीएफआई को यह लगता है की उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की नाराजगी का फायदा अपने मिशन को आगे बढ़ाने में लिया जा सकता है। यही वजह है कि PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने अपने दो सौ से ज्यादा मेंबर्स को यूपी में कैंप करने का निर्देश दे दिया है।
दरअसल, पिछले दिनों एटीएस की छापेमारी में और गिरफ्तार में पीएफआई के मेम्बरों से इस बात की सटीक इंफॉर्मेशन मिली थी कि अब यूपी को पीएफआई अपना एक बार फिर ठिकाना बनाने जा रहा है।
जिसके बाद एटीएस की टीम को जम्मू, त्रिपुरा और कर्नाटक भेजा गया था। जिसमें से कर्नाटक की यूनिट एक बड़े इनपुट के बाद यूपी लौटाई।
एटीएस की माने तो उसके पास पीएफआई के 50 से अधिक सक्रिय सदस्यों की लिस्ट उनके हाथ लग गई है। जिन्हें यूपी में कैंप करने का निर्देश दिया गया है।
माना जा रहा है कि एटीएस सिंपुट के आधार पर जल्द ही यूपी में एक बार फिर पीएफआई के खिलाफ बड़ा अभियान छोड़ेगी ।