होम / Popular Front of India : कर्नाटक से यूपी शिफ्ट हो रहा PFI, हजारो की संख्या में PFI सदस्य यूपी में करेंगे कैंप, एटीएस ने जारी की लिस्ट

Popular Front of India : कर्नाटक से यूपी शिफ्ट हो रहा PFI, हजारो की संख्या में PFI सदस्य यूपी में करेंगे कैंप, एटीएस ने जारी की लिस्ट

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Popular Front of India लखनऊ : कर्नाटक में PFI का मिशन पूरा हो गया है। अब PFI (Popular Front of India) यूपी में शिफ्ट हो रहा है।

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनते ही (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने अब यूपी को नया ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है।

यूपी में पिछले कुछ सालों में सख्ती की वजह से (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने अपने सभी मेंबर्स को कर्नाटक में यूपी से शिफ्ट कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर पीएफआई ने यूपी को अपना मुफीद ठिकाना बनाना शुरू कर दिया।

  • सूत्रों के अनुसार दो सौ से ज्यादा सदस्य यूपी में करेंगे कैंप
  • जम्मू, त्रिपुरा और कर्नाटक से आए पीएफआई सदस्य
  • PFI के 50 से अधिक सक्रिय सदस्यों का मिला लिस्ट
सूत्रों के अनुसार दो सौ से ज्यादा सदस्य यूपी में करेंगे कैंप

PFI का यूपी की तरफ़ रुख़ करने के पीछे वजह यह है कि मुसलमानों को योगी आदित्यनाथ की सरकार से बेहद नाराजगी है।

लिहाजा पीएफआई को यह लगता है की उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की नाराजगी का फायदा अपने मिशन को आगे बढ़ाने में लिया जा सकता है। यही वजह है कि PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने अपने दो सौ से ज्यादा मेंबर्स को यूपी में कैंप करने का निर्देश दे दिया है।

जम्मू, त्रिपुरा और कर्नाटक से आए पीएफआई सदस्य

दरअसल, पिछले दिनों एटीएस की छापेमारी में और गिरफ्तार में पीएफआई के मेम्बरों से इस बात की सटीक इंफॉर्मेशन मिली थी कि अब यूपी को पीएफआई अपना एक बार फिर ठिकाना बनाने जा रहा है।

जिसके बाद एटीएस की टीम को जम्मू, त्रिपुरा और कर्नाटक भेजा गया था। जिसमें से कर्नाटक की यूनिट एक बड़े इनपुट के बाद यूपी लौटाई।

PFI के 50 से अधिक सक्रिय सदस्यों का मिला लिस्ट

एटीएस की माने तो उसके पास पीएफआई के 50 से अधिक सक्रिय सदस्यों की लिस्ट उनके हाथ लग गई है। जिन्हें यूपी में कैंप करने का निर्देश दिया गया है।

माना जा रहा है कि एटीएस सिंपुट के आधार पर जल्द ही यूपी में एक बार फिर पीएफआई के खिलाफ बड़ा अभियान छोड़ेगी ।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox