Prayagraj Fire: कानपुर अग्निकांड(Kanpur Fire Incident) के बाद प्रयागराज में भी आज आग का तांडव देखने को मिला। जहां शहर के सबसे पुराने बाजार चौक के नेहरू कॉम्प्लेक्स में सुबह आग लग गई। घंटाघर स्थित नेहरू मार्केट में 200 से ज्यादा दुकानें और गोदाम है जिसमें कपड़े कॉस्मेटिक, प्लास्टिक शामिल है।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से सुबह तकरीबन 6:30 बजे आग लगी लेकिन इसकी सूचना स्थानीय लोगों को 7:30 बजे के बाद लगी जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। मगर जब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है आग लगने की वजह से लाखों के सामान का नुकसान हुआ है। आग इतनी भीषण है कि अगल बगल के जिले से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाना पड़ा है। प्रयागराज में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत देखने को मिली। हालांकि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। वहीं सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है इस मार्केट के फायर सिस्टम पर जो सालों से खराब पड़ा है और इससे पहले भी तीन बार आग लग चुकी है पर प्रशासन ने इस पर क्यों धयान नही दिया बड़ा सवाल है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। सीएमओ राजीव पांडे ने बताया कि आग इतनी जबरदस्त लगी है कि अब तक 20 फायर ब्रिगेड को भी बुलाना पड़ा। जेसीबी के माध्यम से दुकान के कई हिस्सों को तोड़कर के आग बुझाने का काम चल रहा है। कपड़े कॉस्मेटिक के साथ-साथ प्लास्टिक के सामानों की वजह से आग काफी विकराल हो गई। पिछले दो-तीन घंटों से लगातार आग बुझाने का काम जारी है और आगे भी कुछ घंटों में आग पर काबू किया जाएगा। गौरतलब है कि कल कानपुर में भी आग का तांडव देखने को मिला और उसके बाद आज प्रयागराज के सबसे पुराने इलाके में आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि स्थानीय लोग बेबस नजर आए और अधिकारी राजीव पांडे का कहना है की जल्द से जल्द ही पूरी तरह से आग पर काबू कर लिया जाएगा।