India News (इंडिया न्यूज़) Prayagraj प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के (Prayagraj) हत्या के बाद एक – एक कर राज खुल रहे है। इसी में एक मामला सामने आया जिसमे अतीक के वकील विजय मिश्रा पर तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।
दरअसल, अतीक के वकील के खिलफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमे कहा गया है की वो तीन करोड़ की रंगदारी मांग रहे है। ये मुकदमा दरियाबाद निवासी लकड़ी व्यवसायी सईद अहमद ने की है।
सईद ने अतीक के वकील पर आरोप लगाया कि विजय करीब सवा लाख कि प्लाई का सामान उधर ले गए थे। आगे कहा कि जब पैसा माँगा तो धमकी देने लगा और रंगदारी मांगने लगा।
पुलिस के मुताबिक लड़की व्यापारी ने बताया है कि उसकी मुठीगंज में प्लाई की दुकान है। अतीक के वकील विजय ने पांच मई को में सामान लिया।
आरोप है कि जब दुकान के एक कर्मचारी ने अतीक के वकील को फ़ोन करके बकाया पैसा माँगा तो उसे पहन पर उसे धमकाते हुए उसका फ़ोन रख दिया।
इसके बाद आठ अप्रैल को विजय ने उसे फ़ोन करके अतीक के गुर्गो के नाम पर धमकी दी और तीन करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही तीन करोड़ की रंगदारी भी मांग ली। फ़िलहाल पुलिस ने रिपोर्ट लिख दिया है।
अब सवाल ये उठता है की आखिर एक महीने बाद एफआईआर को लिखवाया। इतने दिन बाद को यद् आई। इसे तुरंत ही क्यों नहीं लिखवाया। जिस अतीक के नाम पर रंगदारी की उसकी हत्या तो 40 दिन पहले ही हो गया था। आखिर फिर डर किसका है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अतीक-अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ने सईद अहमद से भी लंबी पूछताछ की थी। दरअसल, अतीक की हत्या के बाद पुलिस को एक कॉल रिकॉर्डिंग मिली थी, जिसके बाद सईद पुलिस के शक में था।
इस रिकॉर्डिंग में उसके और विजय मिश्रा के बीच अतीक के रुपयों को लेकर बात हुई थी। सईद पर उमेश की लोकेशन देने का भी आरोप है। लेकिन इस बात का कोई सुबूत नहीं मिला है।
Also Read – टीएमसी के बाद सपा भी नई संसद भवन के उद्घाटन में नहीं लेगी भाग, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील ने दी जानकारी