India News (इंडिया न्यूज़) Premanand ji Maharaj : संत प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज सोमवार की रात 2। 30 बजे छटीकरा मार्ग स्थित अपने आवास से पैदल चलने के बजाय कार से वराह घाट स्थित अपने आश्रम श्रीहित राधा केली कुंज पहुंचे। इससे भीषण ठंड में सड़क के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं व साधु-संतों को तीन-चार घंटे तक दर्शन नहीं मिल सके और वे निराश हो गये। हालांकि, मंगलवार को पूरे दिन उनके आश्रम में भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य और उनके दर्शन के लिए रात से उमड़ी भक्तों की भीड़ को देखते हुए पदयात्रा पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई है। श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम के सूत्रों के अनुसार, संत प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज अपने दल के साथ सोमवार की रात 2। 30 बजे पैदल चलने के बजाय कार से आश्रम पहुंचे और अपनी प्रिय राधारानी की सेवा, पूजा और आराधना की। नियत समय पर उनका सत्संग भी हुआ।
शाम को आश्रम का गेट खुलने का समय एक घंटा बदल दिया गया। आश्रम का गेट पौने तीन बजे खुला, जबकि पहले एक घंटे देर से खुला था। संत प्रेमानंद के आश्रम को देखने और संत से कब और कैसे मिलना है इसकी जानकारी लेने के लिए दिल्ली, कानपुर, अयोध्या, बरेली के श्रद्धालु मंगलवार को पूरे दिन प्रयास करते रहे।
इसे भी पढ़े: