Purvanchal Expressway Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकराई; चालक की मौके पर मौत, 29 यात्री घायल

India News(इंडिया न्यूज़),Purvanchal Expressway Accident: बाराबंकी जिले में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार सभी 29 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अमेठी जनपद के शुकुल बाजार सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां से कुछ यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह रोडवेज बस लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी। इसी दौरान बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 52 नंबर पॉइंट के पास ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हो गया।

बस ड्राइवर के झपकी आने से हुई घटना

दरअसल यह रोडवेज बस लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी। इसी दौरान बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 52 नंबर प्वाइंट पर खड़े ट्रक से जा टकराई। बस ड्राइवर के झपकी आने से हुई घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। दुर्घटना में बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस पर सवार 29 यात्री घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अमेठी जनपद के शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को भेजा अस्पताल

बता दें कि लखनऊ से आजमगढ़ जा रही आजमगढ़ डिपो की बस भोर में करीब 3 बजे सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। जोरदार टक्कर से बस में सो रहे सभी यात्री घायल हो गए। बस यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सुबेहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस पर सवार घायल 29 यात्रियों को तत्काल नजदीकी शुकुल बाजार सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उसमें ड्राइवर फंसा हुआ था। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने ड्राइवर को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। पास में मिले पहचान पत्र से ड्राइवर की पहचान अमरजीत (41) पुत्र राजबहादुर निवासी भगवानपुर गरियाघाट आजमगढ़ के रूप में हुई।

बस में सवार घायल लोगों के नामों की सूची

बस में सवार घायलों के नाम आलोक कुमार पुत्र जियालाल, रजनीश विश्वकर्मा पुत्र राजन, कैलाश पुत्र मूलचंद, शशिकांत पुत्र जयलाल, अशोक पुत्र फूलचंद, पार्वती पत्नी राम अवध, प्रवीण, पुत्र रामऊ, शाहनवाज पुत्र अब्दुल, कमलेश पुत्र रामदीन, लोटन प्रसाद पुत्र ज्ञान चंद्र, कृष्णा पुत्र शेषनाग, दिनेश पुत्र ब्रज भूषण, फिरोज पुत्र हफीज, मोहम्मद खालिद पुत्र जैनुल हसन, बलवीर पुत्र सुरेश, चंद्रकला पत्नी बलवीर, गुलशन कुमार पुत्र जगदीश, कंचन पत्नी आलोक, सुमित्रा पत्नी जगदीश, संजना पुत्री जगदीश, शुभम पुत्र बेचूलाल, पप्पू पुत्र होरीलाल, तारक नाथ पुत्र श्याम नारायण, सूरज पुत्र रामपाल, कमलेश पुत्र रामदीन, मोहम्मद सफीउल्लाह पुत्र जुमेरात, रमेश पुत्र गौरी लाल, बृजेश पुत्र रामसूरत है।

Umesh Pal Case: 21 फरवरी को नाकाम, 24 फरवरी को दिया अंजाम; उमेश पाल हत्या से जुड़ा नया CCTV फुटेज आया सामने

Monu kumar

मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

3 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

3 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

3 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

3 months ago

Doctors Strike: 8 दिन बाद भी न्याय की मांग गूंज रही, BHU में डॉक्टरों की हड़ताल

India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…

3 months ago