India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather : उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का यह दौर जारी रह सकता है। वहीं भारी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Uttarakhand Weather
मौसम विभाग की मानें तो देहरादून में आज से 17 सितंबर तक लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। आज भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। वहीं गरज के साथ बारिश की भी आशंका जताई गई है। आज देहरादून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री ही दर्ज किया जा सकता है। 16 और 17 सितंबर को देहरादून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा। वहीं, 17 सितंबर को देहरादून में तेज बारिश की संभावना अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल और चमोली में 17 सितंबर तक लगातार बारिश का अलर्ट है। 16-17 सितंबर को यहां पर अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां रविवार तक जारी रह सकती हैं।
Read more: Ramnagar News: रामनगर में दैनिक श्रमिकों ने तनख्वाह के लिए डीएफओ से लगाई गुहार