India News (इंडिया न्यूज़) Ram Temple : अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) का उद्घाटन होना है। जिसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है। मंदिर का विवाद काफी साल पहले से चलता आ रहा था। लेकिन वो दिन आ ही गया जब रामलला मन्दिर में विराजमान होंगे। उससे पहले वाराणसी के संतों ने भारत सरकार को पत्र लिखा और कुछ मांग की।
काशी (वाराणसी) के संतों ने भारत सरकार को पत्र लिखकर ये मांग की है । उनका कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए पूरे देश में 22 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि 500 वर्षों का हमारा संघर्ष रहा है।
प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर रहे होंगे तो परिवार का हर सदस्य एक साथ उसका दर्शन करे। घर, मंदिर जहां भी हो टीवी स्क्रीन पर ऐतिहासिक अनुष्ठान को देखें और पूजा करें ।
ALSO READ: