India News (इंडिया न्यूज़) Rampur News रामपुर : रामपुर के पूर्व मंत्री आजम खां ने भ्रमण कर लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा के लिये बनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी मे अधिक से अधिक दाखिले दिलाने का आह्वान किया।
रविवार को सपा के कद्दावर नेता एवं रामपुर के पूर्व मंत्री मौहम्मद आजम खां ने नगर समेत तहसील क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने लोगों से कहा कि शिक्षा की उच्च तालीम के लिये उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी बनाई है।
इसलिए लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने ओर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये जौहर यूनिवर्सिटी मे ज्यादा से ज्यादा दाखिलें कराएं। दरअसल, आज़म खान द्वारा बनाये गए जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर बहुत सारा बवाल खड़ा हो गया था।
जिसके बाद वहा लोग दाखिला लेने से मना कर रहे थे। जानकारी के अनुसार इस साल एडमिशन करने वालो की सांख्य बहुत काम है। जिस वजह से आज़म खान लोगों के घर जा कर दाखिला करने की अपील कर रहे है।
इस दौरे के बाद पूर्व मंत्री मौहम्मद आजम खां नगर पंचायत नरपतनगर के चैयरमेन खालिद अली के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने चेयरमैन के वालिद का हाल चाल जाना जो काफी समय से बीमार चल रहे है। पूर्व मंत्री ने सभी वार्ड सभासदों से मुलाकात की। इसके बाद मसवासी, दढ़ियाल और सरकथल भी पहुंचे।