India News (इंडिया न्यूज़) लखनऊ Reserve Bank of India (RBI) लखनऊ : आरबीआई (Reserve Bank of India (RBI)) ने 2000 के नोटबंदी पर 4 महीने का अल्टीमेटम दिया है। सभी बैंकों में नोट को जमा कराने का निर्देश दिया है।
आरबीआई (Reserve Bank of India (RBI)) ने नई गाइडलाइन जारी किया है। सभी बैंकों में उपभोक्ता 2000 के नोट को जमा कराने पहुंच रहे है। सभी बैंकों में तो व्यवस्थाएं ठीक-ठाक नजर आई। फिलहाल, अभी वह स्थिति नहीं है, जो स्थिति नोटबंदी की हुई थी।
क्योंकि आम व्यक्ति में किसी के पास बहुत ज्यादे सांख्य में नोट नहीं है। जिस वजह से वह बड़े आराम से अपने सुविधा के अनुसार अलग-अलग बैंकों में जमा करा दे रहे हैं। इसके साथ ही बाहर एक्सचेंज करेंसी पर भी पर्दे के पीछे से 2000 के नोट जमा कराए जा रहे हैं।
सभी बैंको को दो हजार के नोट को बदलने के लिए लोगों की ठीक – ठाक भीड़ है। लेकिन फ़िलहाल हालत नोट बंदी जैसी बिलकुल नहीं है। सभी बैंको में नोट बदलने के लिए एक फॉर्म भरा जा रहा है।
इस फॉर्म को भरने में लोगों को परेशानी ना हो। इसके लिए RBI ने सभी बैंको को स्पेशल कर्मचारी रखने के निर्देश दिए है।