India News (इंडिया न्यूज़) Rishikesh-Karnprayag Rail Line ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh-Karnprayag Rail Line) निर्माण में आज का दिन ख़ास और ऐतिहासिक रहा है। रेलवे लाइन निर्माण में युद्ध स्तर पर जुटे इंजनीयरों की बदौलत पौड़ी नाला से सौड़ (देवप्रयाग) तक 1278 मीटर लंबी सुरंग का आज सफल ब्रेक थ्रू (आर-पार) हो गया है।
बता दे, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन एक निर्माणाधीन रेलवे लाइन है, जो ऋषिकेश में योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से कर्णप्रयाग तक चलेगी। यह उत्तराखंड के चार धाम तीर्थयात्रा को जोड़ने के लिए चार धाम रेलवे के लिए भारतीय रेलवे का प्रस्तावित मार्ग है।
बताया जा रहा है कि यह सुरंग पौड़ी नाला और देवप्रयाग के बीच है। जिसमें खुले स्थान की कमी होने के कारण देवप्रयाग स्टेशन का 122 मी० लंबा प्लेटफार्म भी इस सुरंग के भीतर होगा। जिसके चलते यह मेन टनल आज आर-पार हो गयी है। वहीं इससे पहले भी 7 आंशिक ब्रेक थ्रू हो चुके हैं।
Also Read –