India News (इंडिया न्यूज़),Rudraprayag Landslide: जनपद रूद्रप्रयाग के गौरीकुंड में फिर से भूस्खलन के कारण दो बच्चो की मौत हुई है वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। आपको बताते चलें कि गौरीकुंड में 23 लोगों के मलवे में दबने की घटना को 5 दिन ही हुए हैं। आज एक बार फिर से गौरी गांव में हेलीपैड से आगे गांव के नीचे एक नेपाली परिवार के ऊपर खेत से आए मालवे की चपेट में तीन बच्चों के दबाने की सूचना मिली है।
पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत एंव जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि राहत बचाव टीमो ने मौके पर पहुंचकर एक बच्ची को सकुशल तथा दो अन्य बच्चों को चिकित्सालय गौरीकुंड पहुंचाया। इस घटना में तीन बच्चों के दबने की सूचना थी। जिसमें बड़ी लड़की स्वीटी 8 वर्ष, छोटी लड़की पिंकी 5 वर्ष तथा एक छोटा बच्चा जो मालवे में दबे थे उनको अस्पताल पहुंचाया गया है। जिनमें से स्वीटी ठीक है जिसका उपचार किया जा रहा है।
जबकि दो अन्य बच्चों को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल जा रखा है। जबकि माता जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलवे आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी। जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए थे। गौरी कुंड पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों की मदद से बच्चो को बाहर निकाला गया।
ALSO READ: