Saharanpur : यह मामला गांव सहारनपुर जनपद के मेघ छप्पर कि है। जहा अचानक लकड़ी की फैक्ट्री में आग लग गई।
जिसके बाद पुरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बता दे, जब स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री में आग लगते देखा तो हल्ला करना शुरू कर दिया। जिसके थोड़ी ही देर के बाद अफरा-तफरी मच गई।
वही काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस फैक्ट्री में आग लगना कोई नई बात नहीं है। बता दे, इससे पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी और उसमें भी लाखों का नुकसान हुआ था। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लकड़ी को सुखाने का कार्य किया जाता है ।
इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और दमकल विभाग ने मिल कर आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर ही है। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि ये आग काम करते समय लगी।
सभी मौजदूर अपना काम कर रहे थे। उसी समय अचानक से आग में जलता लकड़ी का दरवाजा दिखा। देखते ही देखते आग बहुत ज्यादा बढ़ गया। आग इतना बेकाबू हो गया की दमकल को बुलाना पड़ा।