India News(इंडिया न्यूज़),Sangeet Som News: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले और पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने सपा प्रमुख को आतंकी और गुंडों का नेता कहा है।
दरअसल बीजेपी नेता ने अपने बयान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा कि “आज उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान में दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है। अखिलेश यादव आज शहर में आए और रोड शो कर रहे थे। किसी ने मुझे उसकी तस्वीर भेजी तो मैंने कहा कि तुम्हे शर्म नहीं आई। अखिलेश यादव की पार्टी के सदस्य जो पीएफआई एक आतंकी संगठन है उससे जुड़े हुए पकड़े गए हैं। आज यहां रोड़ शो करने आए हो। रोड शो ही करना था तो पूरे शहर में करते।”
पूर्व विधायक ने आगे कहा, “वहां केवल एक वर्ग विशेष के लोग रहते हैं। आप केवल वहां रोड शो करने आए हो। क्या अखिलेश यादव जी केवल एक वर्ग विशेष के नेता हैं? लेकिन मैंने इतना नोट किया है, यहां माताएं और बहने बैठी हैं। अखिलेश यादव वर्ग विशेष नहीं, बल्कि थोड़े से आतंकी और गुंडों के नेता हैं। वो और किसी के नेता नहीं हैं। मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि कहीं ये स्थिति आप लोगों के शहर में नहीं बने।”
सोम यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, “मैंने सारा अपने शहर में देख लिया। पिछली बार जो हम लोगों से गलती हुई, वो फिर से नहीं हो। लोगों में इस बात कि दिक्कत है कि वो वोट देने नहीं निकलते हैं। आपको एक बात सोचनी चाहिए।” बता दें कि इस समय निकाय चुनाव चल रहा जिसके पहले चरण की वोटिंग भी हो चुकी है जबकि दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि इसके बाद 13 मई को वोटों की गिनती होगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…