India News (इंडिया न्यूज),Sansad Bhavan Udghatan: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस पूजा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने पूजा के बाद नई संसद भवन इमारत में प्रवेश किया और लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के समीप सेंगोल को स्थापित किया। नए भवन के उद्घाटन से ठीक पहले पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित किया। बता दें कि संसद भवन में सेंगोल की स्थापनी पूरे विधि-विधान के साथ हुई।
#WATCH दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/m45I9DCFSL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह नई संसद भवन पहुंच चुके हैं। शाह और नड्डा के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य मुख्यमंत्री संसद भवन परिसर पहुंच रहे हैं।
बता दें, नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर आज देश की कुल 25 राजनीतिक पार्टियां इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस समेत 21 पार्टियों ने समारोह का बहिष्कार किया है। विपक्ष की मांग है कि नई संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए।