India News (इंडिया न्यूज), Sawan Somwar: 19 साल बाद विशेष योग बनने के कारण सावन का महीना 59 दिनों का है और इस महीने में आठ सोमवार भी पड़ रहे हैं। तीन सोमवार बीत चुके हैं अब चौथा सोमवार 31 जुलाई 2023 को पड़ेगा। सावन के चौथे सोमवार को शिव वास प्रातः काल 07:26 तक रहेगा।
सावन के चौथे सोमवार को शिव वास प्रातः काल 07:26 तक रहेगा। यह रूद्राभिषेक आपके लिए बेहद फलदायी साबित होगा। इस मुहूर्त में रूद्राभिषेक करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होगी।
– शिवलिंग
– जल (पानी और दूध)
– घी
– मिश्री
– फूल (पुष्प)
– बेल पत्र
– चावल
– गुड़
– फल (प्रायः पेड़ के फल)
– दीपक (दिया)
– धूप
– बर्तन और पानी के कपड़े की रुई (पूजा स्पॉंज)
इस रूद्राभिषेक पूजा को करने से श्रद्धा और धैर्य की भावना विकसित होती है, मन की शुद्धि होती है और आंतरिक शांति मिलती है। भक्ति और शिवजी के प्रति समर्पण के साथ, यह पूजा आपको समृद्धि, सुख, संतुष्टि और सफलता की प्राप्ति में मदद कर सकती है।
Also Read: Agra News: ताजनगरी आगरा में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, अस्पतालों में लगी भीड़, मरीजों के लिए बेड नहीं….