होम / SC-ST Reservation: कांग्रेस पर मायावती लगाया झूठ बोलने का आरोप, जानिए क्या कहा?

SC-ST Reservation: कांग्रेस पर मायावती लगाया झूठ बोलने का आरोप, जानिए क्या कहा?

• LAST UPDATED : August 11, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),SC-ST Reservation: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस पार्टी के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आरक्षण के लिए महात्मा गांधी और पं जवाहरलाल नेहरू को श्रेय देने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, असलियत में इसका श्रेय बाबा साहेब अंबेडकर को जाता है। उसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर गोलमोल बातें करने का आरोप भी लगाया है।

मायावती ने साधा निशाना?

एक्स पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- कल बीएसपी की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिए गए बयान की सूचना मिली, इससे एससी एसटी के समक्ष पं नेहरू व गाँधीजी को आरक्षण का श्रेय दिया, बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को नहीं। जिस बात में जरा भी सच्चाई नहीं।

कांग्रेस पर मायावती का हमला

अपनी बात को जारी रखते हुए मायावती ने कहा, असल में आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को जाता है। जिन्हे कि कांग्रेस के लोगों ने संविधान सभा जाने पर रोक लगाने के लिए षड्यन्त्र रचा थी। साथ ही चुनाव में भी हराने का काम किया। साथ ही कानून मंत्री पद से भी इस्तीफा देने का प्रयास किया।

ALSO READ: Ramnagar News: कार और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, जानें पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox