India News UP (इंडिया न्यूज़), SC-ST Reservation: केंद्र सरकार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के बाद सियासी माहौल में गर्मा-गर्मी बढ़ती नजर आ रही है। इसी बीच मायावती ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने इस मामले पर ठीक से पैरवी नहीं की है, इस वजह से एससी-एसटी के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। आगे मायावाती ने कहा कि देखा जाए तो क्रीम लेयर की बात के बहाने इस आरक्षण पर रोक लगाने को साजिश की जा रही है।
Read More: UP Politics: भाजपा की सरकार पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- ‘महंगाई और बेरोजगारी…’
इसके अलावा मायावाती ने कहा कि एसटी- एससी के आरक्षण को खत्म करने की साजिश की जा रही है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जी ने भी बातों-बातों में आश्वासन दे रहे हैं। भाजपा सासंद के डेलिगेशन ने भी पीएम से मुलाकात की थी। आगे सुप्रीमो ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार के द्वारा संविधान संशोधन विधेयक को लागू करना चाहिए। सत्र खत्म हो गया पर विधेयक नहीं आया। मायावती का कहना है कि संशोधन को लाकर कोर्ट के फैसला को बदला जाए। मायावाती के अनुसार पीएम के द्वारा दिए गए आश्वासन की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Read More: UP Police: नोएडा की रेव पार्टी पर पुलिस की बड़ी छापेमारी, नशे में धुत मिले लड़के-लड़कियां