होम / Sensational News Of Dehradun: बेजुबानों के साथ दिल दहला देने वाला किया सुलूक, मृत पाए गए थे 15 बंदर; हुआ खुलासा

Sensational News Of Dehradun: बेजुबानों के साथ दिल दहला देने वाला किया सुलूक, मृत पाए गए थे 15 बंदर; हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : September 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sensational News Of Dehradun: उत्तराखंड में मणीमाई मंदिर के पास जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जबकि, एक बंदर सड़क किनारे तड़पता हुआ मिला था। बंदरों के नाक और मुख से खून बह रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, माना जा रहा है कि इन बंदरों को किसी अन्य जगह पर जहर दिया गया है औऱ  इसके बाद किसी वाहन से इन बंदरों को लाकर यहां डाल दिया गया।

जहरीला पदार्थ खाने से हुई मृत्यु

चिकित्सकों की सलाह पर विसरा भी सुरक्षित किया गया है, जिसे जांच के लिए बरेली भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम में जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई। रेंजर घनानंद उनियाल ने बताया आशंका है कि किसी ने बंदरों को जहर दिया और फिर किसी माध्यम से लच्छीवाला रेंज के जंगल में फेंक दिया। उधर, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

एक दिन में नहीं हुई है मौत 

पशु चिकित्सक डॉ. प्रदीप मिश्रा ने बताया कि बंदरों के आंतरिक अंगों को बुरी तरह क्षति पहुंची है। साथ ही सभी बंदरों की मौत एक ही दिन नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बंदरों की मौत में एक से दो दिन का अंतराल है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी बंदरों को कई दिनों तक रोज जहर दे रहा था।

वन विभाग और पुलिस को दी गई थी सुचना

यह घटना बीते गुरुवार के दोपहर देहरादून में मणिमाई मंदिर में भंडारा चल रहा था। उसी दौरान कुछ व्यक्तियों ने जंगल में मरे हुए बंदरों को देखा। जिसकी सूचना तुरंत ही वन विभाग और पुलिस को दी गई। वन विभाग व पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और इन बंदरों के शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय पहुंचाया।

बंदरों को कहीं और मारकर यहां फेंका गया?

लच्छीवाला वन रेंज के दरोगा चंडी प्रसाद उनियाल ने बोला कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बंदरों को कहीं और मारकर यहां फेंक दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं मरे हुए बंदरों का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा। उसके बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। साथ ही कहा कि उच्च अधिकारियों को इस मामले में सूचित कर दिया गया था। उनके निर्देश के अनुसार अज्ञात के विरुद्ध इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की थी मांग

बता दें कि भाजपा नेता विशाल क्षेत्री, संदीप सिंह सन्नी, सौरभ पाल, आदर्श, गोपाल, विजय, करण कन्नौजिया आदि ने बंदरों की मौत के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही हर्रावाला पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश गौड ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more: Strike Of UK Transport: परिवहन निगम कर्मचारी अड़े इन मांगों पर, 10 अक्टूबर से फिर होगी हड़ताल शुरू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox