Shahjahanpur Accident:(The last rites of the dead in the tractor trolley accident today) शाहजहांपुर(Shahjahanpur) में शनिवार को हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में मृतकों का आज अंतिम संस्कार हुआ। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव में मातम पसरा रहा। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मृतकों के गांव पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और जल्द ही सरकारी मदद का भरोसा दिलाया। अंतिम संस्कार के दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। कल हुई इस घटना के बाद सीएम योगी(CM Yogi) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया था।
“शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की मृत्यु, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्माओं को शांति दें भगवान। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे सरकार”
इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “जनपद शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”
बता दें कि कल यानी 15 अप्रैल को थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव के पास नदी पर बने पुल से ट्रैक्टर ट्राली 30 फीट नीचे गिर गई थी। जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सबसे ज्यादा 9 बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद हाहाकार मच गया था। आज पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव मृतकों के गांव सुनोरा पहुंचे। जहां सभी का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में 15 शव एक साथ पहुंचने पर सभी की आंखें नम थी। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना(Finance Minister Suresh Kumar Khanna) भी गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।