India News (इंडिया न्यूज़),Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए। पांच साल के बेटे ऋतिक की रामगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। जब तक उसे निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति के बाद बेटे की मौत की खबर पाकर मां बेहोश हो गई।
जलालाबाद क्षेत्र के गांव दुमुकापुर निवासी प्रमोद शर्मा वर्षों से नगर के वार्ड अंगदनगर में परिवार के साथ रह रहे थे। लंबे समय से बीमार चल रहे प्रमोद (38) की शुक्रवार की शाम तबीयत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए उसे बरेली के अस्पताल लेकर गए। जहां पर देर रात ही उनकी मौत हो गई। शनिवार को उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए कोला के रामगंगा घाट लेकर गए। पिता की चिता को मुखाग्नि देने के लिए उनके दस साल के बेटे हिमांशु को ले जाया गया। रामगंगा घाट पर जा रही ट्रॉली पर प्रमोद का छोटा बेटा और हिमांशु का 5 वर्षीय भाई ऋतिक भी बैठा था। दोपहर में अंतिम संस्कार के बाद अपने भाई और अन्य लोगों के साथ ऋतिक भी नदी में घुसकर नहाने लगा। अचानक उसका पैर फिसला और इस बीच वह डूबने लगा। लोगों ने उशे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीन मछुआरों ने नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला।
इस दौरान ऋतिक बेहोश था। आनन-फानन में उसे बाइक से जलालाबाद अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति को मरे 10 घंटे भी नहीं हुए। उसी बीच बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेहोश होकर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह संभाला।