India News (इंडिया न्यूज़), Shahjahanpur News : निकाय चुनाव के करीब आते ही तमंचा बनाने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में 2 अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है।
पुलिस ने बड़ी तादाद में तमंचे, बंदूक और राइफल बरामद किए हैं। इसके अलावा अवैध शस्त्र बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। अब पुलिस तमंचे खरीदने वालों की तलाश में जुटी है।
शाहजहांपुर पुलिस ने निकाय चुनाव के चलते इन दिनों अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों कच्ची शराब बनाने वाले और गुंडों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना कांट क्षेत्र और थाना पुवायां क्षेत्र में जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां चल रही है।
जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके वस्त्र फैक्ट्री पकड़ने के लाइव छापेमारी की पुलिस को। अलग-अलग अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों से तीन बंदूकें, दो राइफल, 9 बने हुए तमंचे और कई अधबने तमंचे बरामद हुए। इसके अलावा तमंचे और बंदूक तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जो तमंचा तैयार कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोग तीन से 5000 में तमंचे तैयार करके इसकी सप्लाई कर रहे थे।
ताकि चुनाव में गड़बड़ी की जा सके। लेकिन पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर दिया। पूछताछ में तमंचा खरीदने वाले कई लोगों के नाम सामने आए हैं। जिनके खिलाफ जल्द ही पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
also read – RBI / IRDA अधिकारी बनकर ठगने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, बीमा एजेंट से लेते ग्राहकों का डाटा