India News(इंडिया न्यूज़),शाहजहांपुर: यूपी में नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सपा से मेयर की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने चुनाव से ठीक पहले सपा को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गई हैं। देर शाम वो शाहजहांपुर पहुंची। अर्चना वर्मा के साथ में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी शाहजहांपुर पहुंचे।
समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली अर्चना वर्मा का कहना है कि समाजवादी पार्टी में उनके खिलाफ भारी गुटबाजी चल रही थी। जिसके चलते वह बेहद परेशान थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी में वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी। अर्चना वर्मा ने पार्टी में जगह देने और मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद कहा।
बता दें कि जिले में पहुंचने पर अर्चना वर्मा और तीनों मंत्रियों का पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा की अर्चना वर्मा को बीजेपी में शामिल कराने का निर्णय शीर्ष नेतृत्व ने लिया है। उन्होंने कहा कि अर्चना वर्मा समाजवादी पार्टी में गुटबाजी से बेहद परेशान थी। और खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी। वित्त मंत्री ने कहा कि अर्चना वर्मा मेयर पद के लिए प्रत्याशी हैं और एक बड़ी जीत हासिल करेंगी।
वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि अर्चना वर्मा शाहजहांपुर की राजनीति में मील का पत्थर साबित होंगी। जितिन प्रसाद ने ये भी कहा कि पूरी पार्टी लामबंद होकर अर्चना वर्मा को जिताने के लिए कमर कस चुकी है। जितिन प्रसाद बोले अर्चना वर्मा को जीता कर समाजवादी पार्टी से बदला लेंगे। वही शाहजहांपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि बीजेपी का पूरा संगठन निकाय चुनाव में लड़ने को अपनी रणनीति बना चुका है। संगठन की जिम्मेदारी संभाल चुके सहकारिता मंत्री का यह भी कहना है कि बीजेपी में उस हर विपक्षी नेता का स्वागत है जो स्वच्छ छवि वाला है।