India News(इंडिया न्यूज़),Shaista Parveen: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन के मामले में अब एक नया अपडेट आया है। अब प्रयागराज की पुलिस ने शाइस्ता को माफिया घोषित कर दिया है। दरअसल, प्रयागराज में दर्ज हुई एक FIR में पुलिस ने शाइस्ता को माफिया बताया है और सात ही कहा कि वह शूटर भी अपने साथ रखती है। पुलिस के मुताबिक शाइस्ता के साथ घूम रहा शूटर , वही है जो उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी रहा है। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर कहा है।
बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाने के थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में एक FIR दर्ज कराई थी। शाइस्ता अपने बेटे असद के जिस दोस्त आतिन जफर के घर रुकी थी उसके घर में छापेमारी के बाद पुलिस ने ये FIR लिखा था। 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में जाने के लिए 16 अप्रैल को शाइस्ता आतिन के घर पर ही छुपी हुई थी। 2 मई को जब पुलिस ने आतिन को गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज की गई FIR में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया है। इसमें यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन व उनके शूटरों को आतिन ने ही अपने घर में पनाह दिया था।
तो वहीं, दूसरी ओर उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम कई दिनों तक कौशांबी के अवधन गांव में शरण ली हुई थी। यहां एक फार्म हाउस में गुड्डू मुस्लिम कई दिनों तक रुका रहा। यह फार्म हाउस अतीक अहमद के बेहद करीबी शमीम और नसीम का बताया गया। शमीम और नसीम दोनों सगे भाई हैं। पुलिस को जैसे ही मुखबरों से सूचना मिली उसने उस जगह तुरंत छापेमारी की, लेकिन पुलिस को निराशा हाथ लगी। क्योंकि पुलिस की इस छापेमारी से पहले ही गुड्डू मुस्लिम भाग गया था। पुलिस की छापेमारी के बाद से ही फार्म हाउस के मालिक शमीम और नसीम भी लगातार फरार चल रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही है।
Ayesha Noori News: माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई