India News (इंडिया न्यूज़), Shamli Crime News : यूपी के शामली में बुधवार को हुई युवक गुरमीत की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आला-ए-कत्ल भी बरामद किया है।
दरअसल, आपको बता दें कि यह वारदात जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के गांव मखमूलपुर के जंगल की है। गांव में बीती शाम एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान गांव के ही निवासी गुरमीत पुत्र ईश्वर दयाल के रूप में हुई थी। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने गुरमीत के ही 3 दोस्तों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में दीक्षित व शिवा नाबालिक है जबकि तीसरा अभियुक्त सौरभ बालिग है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या की वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। एसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि मृतक गुरमीत का शिवा की चचेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसको लेकर बार-बार शिवा उसके दोस्त गुरमीप को समझाया भी करते थे। लेकिन प्रेम कहा छिपने वाला होता है।
अब यह बात पूरे गांव में फैल गई तो शिवा दीक्षित और सौरव ने मिलकर गुरमीत की हत्या की साजिश रच डाली। उन्होंने बुधवार की देर से आए गुरमीत को घर से बुलाया और गांव के ही जंगल में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग अपराधियों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है, जबकि तीसरे आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…