India News UP (इंडिया न्यूज़), Shamli News: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी पार्टी के नेता अपने क्षेत्र में जन संपर्क और पार्टी का प्रचार – प्रसार कर रहे है। ऐसे में अलग – अलग जगह से कई मामले सामने आ रहे है। इस ऐसा ही मामला शामली से सामने आया है। जहाँ मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सपा नेता की टोपी उतरवाई है।
दरअसल, यह मामला शामली की कलेक्ट्रेट परिसर का है। जहां से खबर सामने आ रही है की उत्तर प्रदेश पुलिस ने सपा नेता व प्रवक्ता डाक्टर सुधीर पंवार की लाल टोपी उतरवाई है। इस मामले के बाद बवाल मचा हुआ है। इस बात को लेकर सपा नेता सुधीर पंवार पुलिस से भिड़ गए और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। सुधीर पंवार शामली से सपा प्रत्याशी इकरा हसन के प्रस्तावक हैं और नामांकन दाखिल करने आये थे।
सुधीर पंवार ने कहा है कि वह पुलिस की इस कार्रवाई की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। बता दे, सुधीर पंवार सपा प्रत्याशी इकरा हसन के प्रस्तावक है। इस घटना के बाद सुधीर पंवार ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई है। इस धटना के बाद सपा नेता सुधीर पंवार ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कही है।
ALSO READ:-