Shravasti Crime News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के श्रावस्ती जिले से एक खबर आ रही है। जहं पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव गांव के बाहर झाड़ियों में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कुछ देर बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त करवाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई।
वहीं बीती शाम को गांव के बगल वाली झाड़ियों में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। संदिग्ध शव की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की पहले तो पहचान करवाई उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस बुजुर्ग व्यक्ति के मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आपको बता दें कि थाना सिरसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भातेपुरवा निवासी राजा राम पुत्र गुरुप्रसाद बीते 2 दिनों से अपने घर से लापता हो गए थे और परिजन उनकी खोज खबर कर रहे थे। मृतक 2 दिन पहले अपने खेत में लगे फसल की रखवाली करने के लिए खेत को गए हुए थे लेकिन आधी रात बीत जाने के बाद जब वापस घर नहीं आए तो परिजन तलाश करने लगे।
Rampuri Chaku: ये है ‘दुनिया का सबसे महंगा’ चाकू, जिसकी कीमत सुन उड़ जाएंगे होश