होम / Sonbhadra News : सीएम योगी ने कहा कुछ लोगों ने 55 – 60 वर्षो तक किया शासन, लेकिन वँचितो को सरकार की योजनाओं का लाभ नही दे सके…

Sonbhadra News : सीएम योगी ने कहा कुछ लोगों ने 55 – 60 वर्षो तक किया शासन, लेकिन वँचितो को सरकार की योजनाओं का लाभ नही दे सके…

• LAST UPDATED : June 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Sonbhadra News सोनभद्र : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया खासा तैयारी कर रही है। इसी बीच आज सीएम योगी सोनभद्र पहुंचे।

जहा उन्होंने जनता को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपार प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर ऋषि मुनियो के तप से पुण्य हुई इस धरा को नमन करता हूँ।

217 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

इस दौरान सीएम के साथ वह के विधायक सांसद और पार्टी के कार्यकर्त्ता मौजूद थे। सीएम योगी ने कहा कि आज यहाँ 414 करोड़ की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास हो रहा है। यहां कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हो रहा है। इससे किसानो की आय वैज्ञानिक दृष्टि से दोगुनी करने मे सहायक होगा।

मेडिकल कॉलेज़ में अगले साल शुरू होगा शैक्षिक सत्र

सीएम योगी ने आगे कहा कि मैने निर्माणाधीन सोनभद्र मेडिकल कॉलेज़ का निरीक्षण किया। आज से छ वर्ष पहले कौन सोचता था की सोनभद्र मे मेडिकल कॉलेज़ बन सकता है। अब यहाँ के नौजवानों को मेडिकल की पढ़ाई करने कही बाहर नही जाना होगा। अगले सत्र मे हम यहां शैक्षिक सत्र शरू कर देंगे।

(सी एस आर) फंड का करे उपयोग

यहाँ के प्रशासन से कहूंगा कि (सी एस आर) फंड का इस्तेमाल यहाँ के स्वास्थ्य केंद्रो, अस्पताल मे हेल्थ ए टी एम (ATM) लगाने मे करें। जिससे यहां के सुदूर वनवासी भाई बहन इसका लाभ उठा सके। आज से छ साल पहले पीने के पानी का सपना होता था। अब इस सोनभद्र क्षेत्र मे हर घर नल योजना चला रही है। आपको आर ओ का पानी मिलने जा रहा है।

एक लाख 11 हजार आवास मिले

पिछड़े वनवासी की बात करते हुए सीएम ने कहा कि यहाँ के पिछड़े वनवासी आम जनमानस के लिए आवास एक सपना था। लेकिन बीजेपी सरकार में इस जनपद मे एक लाख 11 हजार आवास दिया गया। 4 लाख घरो मे शौचालय दिया गया। आयुष्मान योजना फ्री राशन दिया गया। पहले राशन माफिया खा जाता था।

सोने का बनने जा रहा सोनभद्र

मुख्यमंती ने आगे कहा कि आज सोनभद्र अपने नाम अनुरूप सोने का बनने जा रहा है। सुरक्षा का बेहतर वातावरण मिल रहा है। सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 55 – 60 वर्षो से जो लोग शासन किया वो वँचितो को शासन की योजनाओं का लाभ नही दे सके।

Also Read – आदिपुरुष फ़िल्म देखने पहुंचे सांसद रवि किशन ने कहा, इस फिल्म से बदलेगी सोच, पहले ओरंगजेब पढ़ाया जाता, अब प्रभु श्री राम का पाठ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox