India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics latest update लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगे।
साल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी बड़ी तैयारी में जुट गई है। बता दे, 5-6 जून को लखीमपुर खीरी से इसका आयोजित किया जायेगा। इसके बाद 9-10 जून को सीतापुर के नैमिषारण्य में सपा का प्रशिक्षण शिविर होगा। प्रशिक्षण शिविर में बूथ मैनेजमेंट, वोटर लिस्ट और बूथ कमेटियों पर चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को रणनीति समझाई जाएगी। इसके अलावा लोकसभा क्षेत्रों की आंतरिक बैठक की शुरूआत भी 15 जून से होगी।
सपा यूपी के सभी 80 लोकसभा सीटों पर आंतरिक बैठक करेगी। सूत्रों के अनुसार इसी आंतरिक बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों भी चुन लिए जायेंगे। फिलहाल, समाजवादी पार्टी ने रालोद के अलावा किसी बड़े दल के साथ गठबंधन का ऐलान नहीं किया है।
लोकसभा चुनाव के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर ध्यान दिया है। सोमवार को सपा के मुख्यालय पर जिलाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने 5 जून तक बूथ स्तर तक कमिटियों के गठन का काम पूरा करने को भी कहा है।
सपा पार्टी ने अधिकतर जिलों और महानगरों के अध्यक्ष तय कर चुकी है। अब इन्हें सेक्टर, ब्लॉक, वार्ड से लेकर बूथ तक टीम बनाने का निर्देश मिला हैं। सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि टीम के गठन की प्रक्रिया समन्वय और संवाद के साथ पूरी होगी। आगे कहा हम जमीनी स्तर पर सक्रियता रहेंगे। इसके साथ ही लोगों से जुड़े रहेंगे।
कम्प लगा कर हम जनता के दुःख दर्द को समझेंगे। लोगों से उनकी परेशानियो को समझेंगे। उनसे जमीनी स्तर पर जुड़ेंगे। आगे कहा की हमारे सभी प्रतिनिधि जनता की सेवा से सदा तत्पर रहे है। हम सभी की मदद करने की कोशिश करेंगे।
बता दे, सभी जिलों में संगठन के बनने का पूरा होने के बाद हर जिले में एक से दो दिन के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर होंगे। जिसमे खुद अखिलेश यादव पहुंचेंगे। अखिलेश यादव जनता के साथ जमीन स्तर पर जुड़ने के साथ साथ कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी मजबूत करने में मदद देंगे ।
Also Read – एनआईसीडीआईटी की बैठक में मिली मंजूरी, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट और छह डिफेन्स नोड होगी विकसित
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…