होम / Sultanpur : धूमधाम से मनाया जा रहा ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल का पर्व, भंडारे में मिला अनोखा प्रसाद

Sultanpur : धूमधाम से मनाया जा रहा ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल का पर्व, भंडारे में मिला अनोखा प्रसाद

• LAST UPDATED : May 23, 2023

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) Sultanpur सुल्तानपुर : सुल्तानपुर (Sultanpur) में आज जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हजारों जगह पर सुबह से ही भंडारे का आयोजन हो रहा है।

तीसरे बड़े मंगल को लेकर आज सुबह से ही (Sultanpur) मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। घंटे-घडियालों, जय श्री राम एवं जय हनुमान जी की जय घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो चला है। डीएम,पालिकाध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनैतिक व्यक्ति भी भंडारे में शामिल हुए।

Sultanpur: त्रेतायुग में ही राम और हनुमान से हुई थी मुलाकात

दरअसल पौराणिक कथा कहती है कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान से हुई थी। इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। मान्यता है कि इस महीने के मंगलवार को हनुमत आराधना करने से बड़ा से बड़ा संकट दूर हो जाता है।

आज जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के पर्व को लेकर सुबह से ही जगह-जगह आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया सिर्फ शहर ही नहीं वरन ग्रामीण अंचलों में भी मिलाकर लगभग हजारों जगह भंडारे का चल रहा आयोजन।

भंडारे के स्टाल पर लोगों की हुजूम

इन आयोजन स्थलों पर श्री हनुमानजी के भक्ति गीतों पर झूमते हुए भक्तजन कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। धूमधाम से जिले में मनाए जा रहे तीसरे बड़े मंगल के पावन पर्व पर बल्दीराय तहसील में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भंडारे व नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने गोराबारिक में किया भंडारे के स्टाल का विधि विधान से पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया गया। घंटे-घडियालों एवं जयश्री राम-जय हनुमान जी के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल।

Also Read – क्या रशीद के सामने टिकेगी सुपरकिंग्स, अब तक गुजरात के सामने नहीं टिक पाई धोनी की टीम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox