होम / Sunday Tips: रविवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम.. वरना होगी बड़ी दिक्कत

Sunday Tips: रविवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम.. वरना होगी बड़ी दिक्कत

• LAST UPDATED : December 10, 2023

India News(इंडिया न्यूज), Sunday Tips: सनातन धर्म के अनुसार सप्ताह के हर एक दिन किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। हिंदू परंपरा के अनुसार रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है। इस दिन ना सिर्फ सूर्य देवता बल्कि भय को भगाने वाले भैरव और दुष्टों का संहार करने वाली मां दुर्गा की भी पूजा की जाती है। रविवार के दिन किए गए उपाय सूर्य की कृपा दिलाते हैं। लेकिन इस दिन कुछ ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जो सूर्य को नाराज करते हैं।

सूर्य सफलता, आत्‍मविश्‍वास, यश, सेहत देने वाले ग्रह हैं। ऐसे में अगर सूर्य की कृपा हो तो करियर-कारोबार में खूब सफलता हासिल की जा सकती है। ऐसा करने वाला राजनीति में खूब नाम कमाता है। उसकी नेतृत्‍व करने की क्षमता अच्‍छी होती है। इसलिए रविवार के दिन ऐसे काम करने चाहिए जो सूर्य को प्रसन्‍न करें। वहीं उन कामों से बचना चाहिए जो सूर्य को नाराज करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ कामों के बारे में जानेंगे।

क्या ना करें?

ना पहनें इन रंगों के कपड़े

रविवार के दिन  नीले, काले, ग्रे कलर के कपड़े पहनें से बचें। इन रंगों का संबंध शनि से है और सूर्य-शनि शत्रु ग्रहहैं। इसी वजह से रविवार को काले-नीले कपड़े पहनना सूर्य को नाराज करता है। साथ ही जीवन में नकारात्‍मकता को भी बढ़ता है। इस दिन नारंगी, लाल, पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। इससे सकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ती है।

ना बेचें तांबा

रविवार के दिन तांबा नहीं बेचना चाहिए। तांबे का संबंध सूर्य से है, रविवार को तांबा बेचने से सूर्य कमजोर होता है।

मांसाहारी खाना ना खांए

रविवार के दिन नॉनवेज नहीं खाना चाहिए। ना ही किसी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य कमजोर होता है।

पश्चिम में यात्रा न करें

रविवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा नहीं करना चाहिए। इस दिन यदि यात्रा करना भी पड़े तो घी या पान खाकर ही यात्रा पर निकलें।

डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल केवल सामान्य मान्यताओं को अभिव्यक्त करता है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें –https://up.indianews.in/shreefal-keep-shreefal-at-home-you-will-be-shocked-by-the-benefits-you-get/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox