India News (इंडिया न्यूज़),Swachhata Pakhwada: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ में भाग लिया था। जिसे उन्होनें बढ़ावा देने की बात की है। बतादें कि रेल मंत्रालय की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा-2023 की शुरूआत की गई है। जिसे 16 से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। रेल मंत्रलाय ने इसे स्वत: बढ़ाकर 02 अक्टूबर तक कर दिया है व अब इसे महात्मा गांधी की जयंती के साथ समाप्त किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “मैंने इससे पहले ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ में भाग लिया था। उस क्षेत्र में बहुत सारे लोग काम कर रहे हैं। मैंने उन्हें बताया कि हमारा राज्य एक ऐसा राज्य है जहां जन्म लेने वालों को सौभाग्य मिलता है।” यह अच्छा है। लेकिन जिनके पास वह सौभाग्य नहीं है, उनके लिए ‘जन्म’ हमारे हाथ में नहीं है, यह सर्वशक्तिमान पर निर्भर है। लेकिन अगर आपको यह ‘देवभूमि’ ‘कर्म’ के लिए मिली है, तो यह और भी बड़ी बात है। हम कहते हैं कि हमें राज्य को हर क्षेत्र में मॉडल बनाना है।”
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "…I attended a 'Swachhta Pakhwada' before this…A lot of people are working in that area. I told them that ours is a state wherein those who received the fortune to being born, it is good. But for those, who did not have that… pic.twitter.com/NO4VYrehPm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2023