India News(इंडिया न्यूज़),The Kerala Story: CM योगी ने ट्वीट कर कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म यूपी में “टैक्स फ्री” होगी। इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मई को अपनी कैबिनेट के साथ यह फिल्म देखेंगे। इससे पहले सोमवार को बलिया में बीजेपी प्रत्याशी सन्त कुमार गुप्ता के चुनावी सभा को संबोधित करने आये यूपी के डिप्टी CM ने यह एलान किया था। उन्होंने कहा कि ऐलान का प्रस्ताव आया तो टैक्स फ्री कर देंगे यह फ़िल्म तो वहीं देश की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि यह फिल्म आप सभी जरूर देखें और समझें कि भारत के एक राज्य में किस ढंग से बहनों पर अत्याचार हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (6 मई) को द केरल स्टोरी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान किया था। सीएम ने कहा था कि द केरल स्टोरी आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है। इसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा रहा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के कदम के बाद देश के कई राज्यों में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है। इन राज्यों में महाराष्ट्र,यूपी और दिल्ली आदि शामिल हैं। महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज का कहना है कि द केरल स्टोरी से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है। हमें उम्मीद है कि सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लव जिहाद पर लगाम लगेगी और पीड़ित हिंदू लड़कियों को न्याय मिलेगा। इसके लिए फिल्म को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…