India News(इंडिया न्यूज़),’The Kerala Story’ tax free in UP: उत्तर प्रदेश में फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री होगी। यूपी के बलिया में बीजेपी प्रत्याशी सन्त कुमार गुप्ता के चुनावी सभा को संबोधित करने आये यूपी के डिप्टी CM ने यह एलान किया है। उन्होंने कहा कि ऐलान का प्रस्ताव आया तो टैक्स फ्री कर देंगे यह फ़िल्म तो वहीं देश की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि यह फिल्म आप सभी जरूर देखें और समझें कि भारत के एक राज्य में किस ढंग से बहनों पर अत्याचार हो रहा है।
डिप्टी CM बृजेश पाठक ने ईद के मौके पर अखिलेश यादव से मुलाकात वाली बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैं ईद के मौके पर सरकार का प्रतिनिधि बनकर गया था। बृजेश पाठक ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से भारत भ्रष्टाचार करने वाली देशों की सूची में था। कांग्रेस के कई नेता जेल में थे। मगर जब से मोदी जी आये 2014 के बाद से आये हैं। तब से अब भारत दुनिया मे नम्बर 1 का राष्ट्र बनने के तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
बृजेश पाठक ने कांग्रेस की सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मुम्बई में हुए आतंकी हमले का आरोपी कसाब को देश का बच्चा-बच्चा जान गया कि वह कई वर्षों तक वह भारत मे बिरयानी खाते रहे तो वहीं पुलवामा अटैक के बाद मोदी जी ने सेना को खुली छूट दे दी और सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 400 से अधिक आतंकियों को मार गिराया।