Umesh Pal Murder Case: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Ashraf) की पत्नी जैनब फातिमा(Zainab Fatima) ने यूपी पुलिस(UP Police) और एसटीएफ (STF) पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि बरेली जेल (Bareilly Jail) में बंद उसके पति अशरफ के साथ जेल ट्रांसफर के बहाने यूपी पुलिस (UP Police) और एसटीएफ किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकती है। उन्होंने कहा कि उमेश पाल शूटआउट केस (Umesh Pal Shootout Case) में अशरफ को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को भी आरोपी बनाया गया है। अब उसकी पत्नी फातिमा ने अपने भाई सद्दाम और भतीजे अहद के पक्ष में भी बयान दिया है। बकौल फातिमा ने कहा है कि “मेरी मां की तबीयत कई महीनों से खराब है। सद्दाम ने काफी समय से मां को अस्पताल में भर्ती किया था और उन्हीं की देखभाल में ही लगा था। सद्दाम पिछले 4-5 महीने से अशरफ से मुलाकात करने बरेली भी नहीं गया है।”जैनब फातिमा ने आरोप लगाया है कि उसका भाई बरेली में जरूर रहता था और अशरफ की देखभाल करता था, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड से उसका कोई संबंध नहीं है।
पत्नी ने कहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में मेरे परिवार का कोई हाथ नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कोई भी कांड होता है तो इन लोगों का नाम ही जोड़ा जाता है। अशरफ की पत्नी ने ये भी कहा कि फुटेज में पुलिस द्वारा जिस शख्स को असद बताया जा रहा है। वह भी असद नहीं है, क्योंकि असद के बाल बड़े हैं।
फातिमा ने कहा है कि उनके पति अशरफ बरेली जेल में बंद हैं और उनका नाम बेवजह इस उमेश पाल शूटआउट कांड में घसीटा जा रहा है। प्रयागराज में शूटआउट कांड हुआ और बरेली जेल में बंद कोई व्यक्ति कैसे साजिश कर सकता है। फतिमा ने कहा कि मेरे पति अशरफ के पास जेल में फोन नहीं है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…