Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) मामले में बरेली (Bareilly) में एसआईटी की टीम ने छापा मारा है। एसआईटी की टीम बारादरी थाना क्षेत्र स्थित फाईक एनक्लेव कॉलोनी में सद्दाम के घर पहुंची और पहुंचने के बाद उसके घर को सील कर दिया गया। बता दें सद्दाम पिछले तीन वर्षों से किराए के मकान में रह रहा था। सद्दाम(Saddam) पूर्व विधायक अशरफ (Former MLA Ashraf) का साला है और अशरफ इन दिनों बरेली जिला जेल में अपनी सजा काट रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के साथ अशरफ के खिलाफ भी नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज है।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र स्थित फाईक एनक्लेव कॉलोनी में छापेमारी में हुई है। जहां पर बाहुबली अशरफ का साला सद्दाम किराए पर रहता था। सद्दाम पर आरोप है कि वह अतीक और अशरफ के हर अपराध में शामिल रहा है। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही वह फरार चल रहा है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही है। एसएसपी अखिलेश चौरसिया द्वारा एसपी सिटी राहुल भाटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था जिसमें एसपी सिटी के साथ डीएसपी और चार इंस्पेक्टर शामिल थे। एसपी सिटी ने शुक्रवार को थानों की पुलिस के साथ सद्दाम के घर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक और आस-पड़ोस में रह रहे लोगों से पूछताछ की।
वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को पुलिस ने सदाकत खान(Sadakat Khan) को गिरफ्तार किया। 27 फरवरी को हत्याकांड में शामिल अरबाज(Arbaaz) को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया और 6 मार्च को एक और शूटर उस्मान(shooter usman) उर्फ विजय चौधरी को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गया। इसके अलावा पुलिस अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों की तलाश में लगी हुई है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…