Umesh Pal Murder: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) प्रयागराज (Prayagraj) की एक अदालत द्वारा हाल ही में उम्रकैद की सजा पाने वाले माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई को गिरफ्तार किया। इसके अलावा अतीक के शाहरुख(Shahrukh) नाम के एक नौकर को कौशांबी (Kaushambi) से हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (STF) बृजेश सिंह ने डॉ. अखलाक अहमद(Akhlaq Ahmed) की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरी छानबीन के बाद शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद(Atiq Ahmed) के बहनोई डॉ. अखलाक को मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया। बृजेश सिंह के मुताबिक अखलाक को गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीमअपने साथ लेकर प्रयागराज ले आई। जबकि अतीक के नौकर पर आरोप है कि उसने शाइस्ता परवीन(Shaista Parveen) के कहने पर शूटर अरमान के भाई को 50 हजार रुपए पहुंचाए थे। नौकर, शाइस्ता परवीन के परिवार वालों से मुलाकात करने के दौरान ही धरा गया। एसटीएफ ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।
एक सामने आई वीडियो के आधार पर कहा तो ये भी जा रहा है कि गुड्डू का अक्सर वहां आना जाना होता था। ये सामने आई वीडियो तीन मार्च की सुबह का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों बैठकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ घर की महिलाएं भी नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के गले मिलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी बाट उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम मुख्य आरोपी है उससे भी बड़ी बात उमेश पाल की हत्या के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है। खबर तो ये भी आ रही है कि इसी साल फरवरी में प्रयागराज(Prayagraj) में उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक का बेटा असद और शूटर मुस्लिम गुड्डू व साबिर मेरठ आए थे। उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक को शूटरों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…