Umesh Pal Murder: उमेश पाल मर्डर केस में पूर्वांचल के माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और उनके तीनों बेटे पर पुलिस का शिकंजा अब और भी ज्यादा कसने की बात कही जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड में इन चारों का नाम अब आईएस-227 के सदस्य रूप में दर्ज होगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शाइस्ता पुलिस रिकॉर्ड (Police Record) में इस गिरोह की सदस्य के तौर पर शामिल होने वाली पहली महिला होगी।
बता दें कि बसपा (BSP) शासन के दौरान प्रयागराज पुलिस (Prayagraj) ने अतीक के गिरोह का चार्ट तैयार कर उसे आईएस-227 का नाम दिया था। पुलिस अधिकारियों ने अपने बयान में कहा, पुलिस जांच में आपराधिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय संलिप्तता का पता चला है और इसलिए उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी। शायद यह पहली बार होगा कि जब किसी राजनीतिक माफिया का पूरा परिवार अंतरराज्यीय गिरोह की सूची में शामिल होगा। अब तक, अतीक का छोटे भाई व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ परिवार के एकमात्र सदस्य के तौर पर इसमें शामिल था।
बीते महीने 24 फरवरी को प्रयागराज में वकील उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य आरोपी के रूप में अतीक अहमद का बेटा असद और उसकी पत्नी का नाम जोड़ा गया और उन्हें पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बनाया। शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल समेत चार मामले दर्ज हैं। शाइस्ता अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। उमेश पाल को गोली मारने वाले शूटरों के नामों में अतीक के तीसरे बेटे असद का नाम भी शामिल है। असद समेत सभी हमलावरों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Crime: उन्नाव में युवक ने पत्नी और बच्चे की हत्या कर खुद को लगाई फांसी, जानें वजह